
MP Gwalior Crime News
MP Gwalior Crime News
ग्वालियर, भूपेन्द्र भादौरिया
MP Gwalior Crime News : शादी- विवाह जैसे शुभ अवसरों पर बधाइयां मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले किन्नर परिवार के घर अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर नगदी कैश सहित लगभग 2लाख रुपए से अधिक का समान चुराकर फरार हो गए हैं
Surajpur Breaking : सचिन पायलट का धुआंधार चुनाव प्रचार आज सूरजपुर में…देखें वीडियो
MP Gwalior Crime News : मामला ग्वालियर का है..जहां फरियादी किन्नर की थाने पर सुनवाई नहीं होने के बाद किन्नरों के समूह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा मचा दिया,हंगामा देख मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने किन्नरों को आश्वासन दिया है
MP Gwalior Crime News : कि अज्ञात चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा..गौरतलब है कि ग्वालियर जिले के थाना चीनौर क्षेत्र में रहने वाली किन्नर रोशनी जब अपने साथियों के साथ बधाई मांगने के लिए गई हुई थी..
इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और एक लाख रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरातों को चुराकर फरार हो गए.. नगदी सहित चोरी गए सामान की कीमत 2लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है..
बधाई मांग कर जब रोशनी वापस अपने घर पहुंची तो उसे एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है उसने तत्काल चोरी की सूचना थाना चीनौर पुलिस को दी..
लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया जिसके बाद रोशनी ने अपने समूह को चोरी की वारदात की खबर दी… और किन्नरों ने सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर आज एसपी ऑफिस पहुंचकर
चीनौर थाना की लापरवाह पुलिस के खिलाफ शिकायत की और अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी की मंग भी की…बहरहाल आक्रोशित किन्नरों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए थाना चीनौर को चोरी के इस मामले में जांच कर अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.