
MP Drugs Scandal
MP Drugs Scandal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के हाई-प्रोफाइल मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया है। अंशुल पर ड्रग्स तस्करी और युवतियों की सप्लाई के गंभीर आरोप हैं। पुलिस को मुख्य आरोपी यासीन अहमद के साथ अंशुल के चैट्स मिले, जिनमें ड्रग्स, युवतियों की डिलीवरी और पैसे के लेन-देन की बातें सामने आई हैं।
MP Drugs Scandal : क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि अंशुल सिंह भोपाल के नए इलाकों में ड्रग्स का नेटवर्क संभाल रहा था। यासीन के साथ उसके चैट्स से ड्रग्स तस्करी के साथ-साथ युवतियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण करने और ब्लैकमेलिंग का रैकेट चलाने की बात उजागर हुई। अंशुल के खिलाफ पहले से ही 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो उसके अपराधी इतिहास को दर्शाते हैं। पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ताकि इस नेटवर्क की और गहरी जांच हो सके।
[videopress hoqxotaV]
MP Drugs Scandal : यासीन मछली, ड्रग्स रैकेट का मास्टरमाइंड-
इस मामले की शुरुआत 10 दिन पहले तब हुई, जब क्राइम ब्रांच को यासीन अहमद उर्फ मछली के पास ड्रग्स होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक अवैध पिस्टल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई। पूछताछ में यासीन ने अपने चाचा शाहवर अहमद का नाम उगला, जिसके पास से 2 ग्राम ड्रग्स और एक महिंद्रा बीई-6 कार जब्त की गई। यासीन के मोबाइल और मैकबुक से 20 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो, धमकी भरी चैैट्स और हथियारों से जुड़े क्लिप्स मिले।