MP Damoh News : आखिरकार किसने रची पूरे गांव को जान से मारने की साजिश? सार्वजनिक बोरवेल में मिलाया ज़हर"...पढ़े पूरी खबर
दमोह : MP Damoh News : दमोह से इस वक़्त की बडी खबर है जहां एक गावँ से बेहद सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां पूरे गावँ को जान से मारने की साजिश रची गई है और इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद हड़कम्प और दहशत फैली हुई है।
MP Damoh News : गावँ के सार्वजनिक बोरबेल में ज़हर मिलाया गया है। मामला दमोह जिले के ते तेन्दूखेड़ा ब्लाक के गुबरा गावँ से सामने आया है , इस गावँ के सरकारी बोरबेल में लगे हेण्डपम्प के पानी का उपयोग लोग करते हैं
सुबह सुबह लोगो ने इस हेण्डपम्प से पानी निकाला और उपयोग किया तो चार लोग बेहोश हो गए, अचानक पानी के उपयोग से बेहोश हुए लोगो को देखकर सब भौचक्के रह गए और लोगो को अस्प्ताल भेजा गया, गावँ के लोगो ने तफ्तीश की
MP Damoh News :
तो पाया कि हेण्डपम्प के पास एक ज़हर का खाली डिब्बा डला हुआ था, जब लोगो ने हेण्डपम्प चलाकर देखा तो पानी के साथ झाग निकल रहा था, लोग समझ गए कि बोरवेल के पानी मे ज़हर मिलाया गया है।
गुबरा गावँ के ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची है। जिले के कलेक्टर को भी इसकी सूचना दी गई तो पी एच ई विभाग के अफ़सरो को मौके पर भेजा गया है जहां जांच जारी है
इलाके के एसडीएम के मुताबिक बोरबेल में ज़हर खोलने की शिकायत है कुछ लोग इस पानी का शिकार भी हुए हैं, लोगो को इस पानी का उपयोग करने से मना किया गया है
हर पहलू पर जांच की जा रही है और पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर कौन है जो पूरे गावँ के लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ करना चाह रहा था।

2 thoughts on “MP Damoh News : आखिरकार किसने रची पूरे गांव को जान से मारने की साजिश? सार्वजनिक बोरवेल में मिलाया ज़हर”…पढ़े पूरी खबर”