
MP Damoh News
MP Damoh News
दमोह राजेन्द्र तिवारी
MP Damoh News : दमोह : दमोह देहात थाना क्षेत्र के राजनगर के पास टपरिया गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटियों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में तीनों को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां 4 माह की मासूम ने दम तोड़ दिया।
Bhilai Big Sex Racket Exposed : बड़े सैक्स रैकेट का भांडाफोड़, 3 लड़की समेत 4 लड़के हिरासत में….
MP Damoh News : महिला रुक्मिणी यादव (25) और उसकी 2 साल की बेटी जिज्ञासा को प्राथमिक इलाज दिया गया। उनकीहालत नाजुक थी इसलिए दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे महिला के जेठ आशीष यादव ने बताया कि पता नहीं किस कारण से उनकी बहू ने जहर खाया है। मेरा छोटा भाई मनीष उस समय खेत में काम कर रहा था
MP Damoh News
परिवार के बाकी लोग भी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। अचानक खबर मिली तो जाकर देख के बहू रुक्मिणी ने जहर खा लिया है और उल्टियां कर रही है बच्चों की हालत भी ठीक नहीं थी इसलिए सभी को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे।
Satna Crime News : ट्रिपल मर्डर से दहला सतना, बंद कमरे में खून से लथपथ मिला महिला और 2 बच्चो की लाश
घटना की खबर मिलने के बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने इस तरह का जानलेवा कदम क्यों उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।