
MP Damoh news : अपनी लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार को लेकर एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में दमोह...वायरल वीडियो
MP Damoh news : अपनी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार को लेकर एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में आया दमोह जिला,,,,
MP Damoh news : दमोह : MP का दमोह जिला इन दिनों अपनी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते सुर्खियों है.ताजा तस्वीरें जिले के सर्रा उप स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां पदस्थ स्टाप नर्स कलावती रैकवार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bhilai Breaking : रिटायर्ड बीएसपी अफसर के साथ करोड़ो की धोखाधड़ी….
MP Damoh news : जिस वीडियो स्टाप नर्स ग्रामीण महिला को ना केवल धमकाती हुई नजर आ रही हैं, बल्कि उसके साथ गाली गलौच और अभद्रता व्यवहार करते हुए दिखाई दे रही है.
दरअसल ये ग्रामीण महिला इलाज कराने के लिए सर्रा उपस्वास्थ्य केंद्र पहुचीं थी.इस बीच स्टाप नर्स कलावती रैकवार द्वारा बहानेबाजी करते हुए ग्रामीण महिला का इलाज करने से इंकार कर दिया
MP Damoh news
जिसके बाद ग्रामीण महिला ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही तो स्टाप नर्स अपना आपा खो बैठी और महिला से उसकी औकात पूछने के
CG Raipur News : ढेबर परिवार की बढ़ी मुश्किलें, पिता पुत्र सहित 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
साथ साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए ग्रामीण महिला को बुरा भला सुनाते हुए यह कहकर धमकाने लगी कि जाओ जो करना है कर लो,मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
जिसका वीडियो नजदीक खड़े कुछ ग्रामीणों ने मोबाइल फोन कैमरे में शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
जानकारी के बता दे कि हाल ही में शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने एक बैठक के दौरान ट्रक ड्राइवर से उसकी ” औकात ” पूछ ली थी.जिस बयान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने DM पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल उस जिले से हटा दिया था