
MP Damoh News : बेमौसम बारिश ने अन्नदाताओं की मेहनत पर फेरा पानी....खुले में पड़ा अनाज भीगा.. वीडियो वायरल
MP Damoh News :
दमोह राजेंद्र तिवारी
MP Damoh News : दमोह : दमोह में आफत की बारिश बेमौसम बारिश ने अन्नदाताओं की मेहनत पर फेरा पानी… दमोह कृषि मंडी में कई किसानों का खुले में पड़ा अनाज भीगा वीडियो वायरल
Congress leader Supriya Shrinate : स्मृति ईरानी की चुनौती पर एशियन न्यूज का सवाल…देखें वीडियो
MP Damoh News : गुरुवार दोपहर दमोह जिले के कई स्थानों पर तेज हवाओं, आंधी के साथ वारिस और ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया.. दमोह जिला मुख्यालय पर भारी बारिश से कृषि उपज मंडी में खुलेमे पड़ा अनाज भीगने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुये..
लाचार व बेबस अन्नदाता अपनी खून पसीने की पूंजी आंखों के सामने वारिश की भेंट चढ़ता देखता रहा.. हालांकि कुछ देर बाद वारिस थम गई लेकिन तब तक सेकडो क्विंटल चना,गेंहू और अन्य अनाज फसल भीग चुकी थी।
PM Mudra Loan Fraud : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर फ्रॉड, अकाउंट सीधा खाली…अलर्ट जारी
नोहटा क्षेत्र में कई जगह भारी ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित और मूंग व हरि सब्जी फसलों को नुकसान की आशंका है,
इसी तरह दमोह पथरिया मार्ग पर खोजाखेड़ी गांव के पास सड़क पर पेड़ टूटकर गिरने से जाम के हालात बन गए,108 एम्बुलेंस जैसी आपात सेवा प्रभावित हुई