
MP Damoh Crime : बैंक कर्मचारियों को बंधक बना कर लाखों की लुट....वीडियो
MP Damoh Crime
दमोह, नितिन राजपूत
MP Damoh Crime : मध्यांचल ग्रामीण बैंक फतेहपुर में नकाबपोश लुटेरों ने की 40लाख की लूट, बैंक कर्मचरियो को बंधक बना कर लाखों रुपए लूटने वाले करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश फरार बैंक डकैती की सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही दमोह एसपी तथा सागर डीआईजी मौके पर
Deepak Baij big statement : नारायणपुर में 2 बच्चों की मोटर बम से दर्दनाक मौत पर दीपक बैज का बड़ा बयान
MP Damoh Crime : जिले के मगरोन थाना की फतेहपुर चौकी अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक के कर्मचारी को बंधक बना कर मारपीट कर लाखों रुपए की लूट कर लेना का मामला मंगलवार रात को सामने आया है. घटना की जैसे ही जानकारी फतेहपुर चौकी पुलिस को लगी, तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना अवगत कराई.जहां मौके पर सागर डीआर सुनील कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक सोमवंशी, एएसपी संदीप
MP Damoh Crime
Raipur Breaking : प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेताओं ने संभाला उड़ीसा झारखंड का मोर्चा…
मिश्रा, एसडीओपी हटा नीतेश पटेल सहित और भी आसपास की पुलिस पूरी लूट की वारदात की बारीकी से जानकारी में लेने के लिए जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 40 लाख की लूट बताई जा रही है, पुलिस जांच में जुटी हुई है. बता दे की बेखोफ अज्ञात 5 लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया
तो घटनास्थल पर दो-तीन 100-100 रूपये के नोटों की गड्डियां भी नालियां में मिली है. मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों के बताएं अनुसार बताया गया कि बैंक के कपिल कुमार रैकवार और डेली बेस पर लगे चौकीदार रोहित विश्वकर्मा से मारपीट की वारदात हुई है,जहां पुलिस दोनों से जानकारी लेने में लगी हुई है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.