
MP Crime
MP Crime : उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में 8 दिन पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक हुकुम गिरवाल की हत्या का मास्टरमाइंड उसकी पत्नी आरती का प्रेमी मनीष पाटीदार निकला। पुलिस ने मनीष और उसके साथी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की पत्नी आरती भी शक के घेरे में है। हैरानी की बात यह है कि मनीष ने हत्या के बाद अगले दिन मृतक के घर शोक जताने और अंतिम संस्कार में शामिल होकर खुद को निर्दाेष दिखाने की कोशिश की थी।
MP Crime : बता दें कि घटना उज्जैन के नागदा तहसील के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के भगतपुरी की है, जहां 18 जुलाई की रात दो नकाबपोश हमलावरों ने हुकुम गिरवाल पर धारदार हथियार से 25 से अधिक वार कर उसकी हत्या कर दी थी। ग्रामीण एएसपी मयूर खंडेलवाल, नागदा सीएसी बृजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार और साइबर सेल की टीम ने 8 दिन की जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने मृतक की पत्नी आरती की कॉल डिटेल्स खंगाली, जिससे पता चला कि वह मनीष पाटीदार के साथ लंबे समय से संपर्क में थी। दोनों के बीच घंटों बातचीत होती थी।
MP Crime : मृतक हुकुम को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक हो गया था, जिसके कारण दंपति में विवाद भी हुआ। हुकुम के शक के बाद वह मनीष और आरती के बीच बाधा बन गया था। पुलिस पूछताछ में मनीष ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर हुकुम की हत्या की साजिश रची। हत्या से 8 दिन पहले मनीष ने बिरलाग्राम में रेकी की थी ताकि हमले और भागने का रास्ता सुनिश्चित किया जा सके। 18 जुलाई की रात दोनों नकाब पहनकर हुकुम के घर घुसे और उसकी हत्या कर दी।
MP Crime : मनीष ने खुद को शक से बचाने के लिए अगले दिन मृतक के परिजनों के साथ शोक जताने और अंतिम संस्कार में शामिल होने का नाटक किया। मृतक की पत्नी आरती ने पुलिस को बताया कि हत्या की रात वह कमरे में मौजूद थी, लेकिन हमलावरों ने उसके चेहरे को कंबल से ढक दिया था, जिससे वह उन्हें पहचान नहीं सकी। हालांकि, पुलिस को उसकी भूमिका पर संदेह है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या आरती ने मनीष का साथ दिया या वह इस साजिश में शामिल थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।