MP Crime : जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। धनबाद-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 09040) में सवार एक शिक्षक की उसके रिश्ते के मामा ससुर ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने चलती ट्रेन के अंदर दामाद पर करीब 30 बार चाकू से वार किए और फिर चेन खींचकर फरार हो गया।
MP Crime : मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेंद्र सिंह, निवासी बनखेड़ी, जिला नरसिंहपुर के रूप में हुई है। वह एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। शैलेंद्र की पत्नी रेलवे सुरक्षा बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और तलाक का केस सतना की फैमिली कोर्ट में चल रहा था। घटना सोमवार की बताई जा रही है। कोर्ट में पेशी के दौरान शैलेंद्र ने तलाक देने से इनकार कर दिया था।
MP Crime : इसी दौरान पत्नी के मामा गोविंद रघुवंशी से उसकी तीखी बहस हुई थी। पेशी के बाद तीनों धनबाद-उधना एक्सप्रेस से सतना से जबलपुर लौट रहे थे। रास्ते में एस-4 कोच में बैठे शैलेंद्र और गोविंद के बीच फिर विवाद बढ़ गया। यात्रियों ने एक बार तो बीच-बचाव किया, लेकिन गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच आरोपी ने अचानक जेब से चाकू निकाल लिया और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।
MP Crime : पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को ट्रेन पहुंचने पर आरपीएफ की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी गोविंद रघुवंशी हत्या के बाद ट्रेन की चेन खींचकर कूद गया और फरार हो गया। उसकी तलाश में टीमें गठित कर तलाशी अभियान जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






