
MP Crime News : महिला की लाठी डंडो से बेदम पिटाई....वीडियो वायरल
MP Crime News
MP Crime News : धार : कल शुक्रवार को धार जिले के ग्रामीण क्षैत्र का एक विडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ अज्ञात लोग एक महिला को डंडे से बेरहमी से पीट रहे थे यह विडियो जिले के टांडा थाने के अंतर्गत ग्राम कोदी आंगनवाड़ी केन्द्र के सामने का है ।
MP Crime News : विडियो वायरल होने के तत्काल बाद एसपी मनोज कुमार सिंह ने महिला पर हो रहे अत्याचार की गंभीरता को देखते हुए टांडा पुलिस को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर टांडा पुलिस ने तुरंत घटना स्थल की पहचान कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की
तलाश में जुटी और देर रात्रि को ही पिड़ीता महिला की रिपोर्ट पर 6 अन्य सहीत सातों आरोपियों को धारा 307,34 में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया ।
MP Crime News
बताया जा रहा है कि पीड़िता महिला द्वारा दुसरी शादी के लिए भाग गई थी इसी बात को लेकर उसके ही परिवार के देवर,जेठ व ग्राम सरपंच नूरसिंह पिता जामसिंह निवासी ग्राम कोकरी तथा अन्य ग्रामीणों ने मारपीट की थी
MP Nursing Scam Case : नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी
जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । इस घटना पर राजनीति होने से पहले ही धार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.