
MP Crime
MP Crime : धार। जिले के सिंघाना में 3 मई को जगन्नाथ ज्वेलर्स की दुकान पर हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। उत्तरप्रदेश के सात शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 400 ग्राम सोना, 20 किलोग्राम चांदी, 1.20 लाख रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल बोलेरो वाहन जब्त किया है।
MP Crime : बता दें कि 3 मई के शाम 7 से 8 बजे के बीच उत्तरप्रदेश के लुटेरों ने सिंघाना चौकी अंतर्गत जगन्नाथ ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। शातिराना अंदाज में लुटेरों ने पहले दुकान में प्रवेश किया और शटर को अंदर से बंद कर दिया। उस समय दुकान में मौजूद मुनीम शाह जी माने को लुटेरों ने बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद लुटेरों ने दुकान से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसने पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग दिए।
MP Crime : लूट के बाद लुटेरे मौके से भागने लगे, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने हंगामा किया और सिंघाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लुटेरों की तलाश शुरू की। कुछ लुटेरे सिंघाना के खेतों से होते हुए सुनसान जंगल की ओर भागे। पुलिस ने पीछा करते हुए एक बैग बरामद किया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण थे। इस दौरान एक आरोपी, राहुल निषाद, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी लुटेरे बोलेरो वाहन से देवास की ओर भाग निकले। सिंघाना पुलिस ने देवास पुलिस से संपर्क कर बोलेरो सहित बचे हुए लुटेरों को धर दबोचा।
MP Crime : पुलिस ने रविवार देर शाम तक सातों लुटेरों कल्याण निषाद, दीपक दिवाकर, शिवराम उर्फ पिंटा यादव, आसिफ अब्बासी, सर्वेश निषाद, वीरभान निषाद और राहुल निषाद को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 400 ग्राम सोना, 20 किलोग्राम चांदी, 1.20 लाख रुपये नकद और लूट में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त किया गया है।