
MP Crime : शहडोल। जिले में शराब का नशा एक बार फिर कातिल बनकर सामने आया। अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के कुदरी टोला में शुक्रवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। नशे में धुत्त पति ने मामूली कहासुनी को खूनी अंजाम तक पहुंचाया, जब उसने पास पड़े पत्थर से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली।
MP Crime : बता दें कि जग्गा बैगा (38) और उसकी पत्नी अंजू (35) शुक्रवार रात शराब के नशे में डूबे थे। रात करीब 11 बजे दोनों के बीच किसी छोटी-सी बात पर तकरार शुरू हुई। ग्रामीणों के अनुसार, यह दंपति पहले भी अक्सर नशे में झगड़ता था, लेकिन इस बार विवाद ने भयानक रूप ले लिया। गुस्से में आगबबूला हुए जग्गा ने पास पड़ा भारी पत्थर उठाया और अंजू के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। सिर पर गहरी चोट के कारण अंजू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
MP Crime : खून से सनी लाश देखकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अमलाई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में पत्थर से सिर पर गंभीर चोट को मौत का कारण बताया गया है। घटना के बाद से आरोपी पति जग्गा बैगा फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।