MP Crime : पिपरिया। थाना पिपरिया ने चरित्र संदेह के चलते हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सनमान बाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। घटना 18 दिसंबर 2025 की है, जिसमें 32 वर्षीय राधेश्याम मेहरा की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था।
MP Crime : जानकारी के अनुसार, मृतक राधेश्याम मेहरा के बारे में आरोपी सनमान बाल्मीकि को संदेह था कि वह उसकी पत्नी से बातचीत करता है और अवैध संबंध होने का शक था। इस शंका के चलते आरोपी ने दिन के समय राधेश्याम को शराब पीने के बहाने अपने किराए के मकान में बुलाया। जैसे ही राधेश्याम नशे में हुआ, आरोपी ने लकड़ी चीरने की छेनी से उसके गर्दन पर तीन वार कर हत्या कर दी।
MP Crime : हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को धमकी दी और शव को गद्दे और पन्नी में ढककर अपने ससुराल ले गया। रात में आरोपी वापस लाश को ठिकाने लगाने गया और हाथ ठेले में रखकर नाले में फेंक दिया। घटना को छुपाने के लिए उसने स्थल को पानी से धोया और मृतक की मोटरसाइकिल तथा मोबाइल झील में फेंककर फरार हो गया।
MP Crime : पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी सनमान बाल्मीकी 23 वर्ष निवासी पिपरिया को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित वीडियो, मृतक की मोटरसाइकिल, हाथ ठेला और हत्या में प्रयुक्त छेनी बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






