MP Crime : ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नाबालिग शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए दोनों आरोपी 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र हैं, जो जल्दी अमीर बनने के लालच में अपराध की राह पर उतर आए।
MP Crime : पुलिस के अनुसार, ये नाबालिग छात्र शिवपुरी और मुरार विकासखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अब तक पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं, जबकि अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी है।
MP Crime : दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने चोरी वाली जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध युवक अलग-अलग स्थानों पर बाइक चोरी करते नजर आए, जिसके आधार पर उनकी पहचान और तलाश शुरू की गई।
MP Crime : करीब तीन दिन की सतत निगरानी और तलाश के बाद पुलिस को दोनों संदिग्ध लाल टिपारा गौशाला के पास दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों की उम्र 16 और 17 साल है। इनमें से एक 10वीं और दूसरा 11वीं का छात्र है। दोनों मुरार के त्यागी नगर और बड़ा गांव के निवासी हैं और एक ही स्कूल में पढ़ने के चलते आपस में दोस्त बन गए थे।
MP Crime : नाबालिग आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते थे, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्होंने चोरी को आसान रास्ता समझ लिया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी की गई अन्य बाइकें कहां बेची गईं या छिपाई गई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
