
MP Burhanpur
MP Burhanpur : बुरहानपुर : बुरहानपुर में कर्ज वितरण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, कांग्रेस नेताओं के साथ अफसरों को सौंपा ज्ञापन।
बुरहानपुर में महिला समूह पर कर्ज वितरण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया,इसे लेकर काफी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची
यहां कांग्रेस नेताओं के साथ संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को ज्ञापन सौंपा गया, दरअसल महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ सालों से पावरलूम उद्योग की स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में कुछ महिलाओं को समूह लोन के
MP Burhanpur
माध्यम से कर्ज के जाल में फंसा लिया गया, महिलाओं ने कहा हमने फाइनेंस कंपनियों और क्षेत्रीय बैंकों से समूह के माध्यम से लोन लिया है,कर्ज अदा न करने पर फाइनेंस कंपनी और बैंकों के वसूली अधिकारी अभद्रता करते है ।
कांग्रेस नेता अजयसिंह रघुवंशी ने कहा-की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही जाती है, लेकिन उनके साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। अगर अभद्र व्यवहार हुआ तो एफआईआर कराएंगे। वहीं संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव ने कहा शिकायत मिली
है। सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जो भेज दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर जो कार्रवाई हो सकेगी वह जांच कराकर करेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.