
MP Bundelkhand News
हटा एमपी, नितिन राजपूत
MP Bundelkhand News : लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफश,3 आरोपी गिरफ्तार,हटा sdop ने किया मामले का खुलासा…शादी की एवज मे दलाल लेता था एक लाख 50 हजार रुपए…
MP Bundelkhand News : बुंदेलखंड अंचल में शादी के नाम पर लोगो को ठगने और लुटेरी दुल्हनों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं…ताज़ा मामला दमोह जिले के हटा से सामने आया है जहां संगठित गिरोह जिन कुंवारे युवकों की शादी नहीं होती थी.
उन्हें अपने जाल में फंसाकर करीब डेढ़ लाख रुपए मे शादी का सौदा करते और सात फेरो के बाद कथित दुल्हन मौका पाकर जेवरात और नगदी लेकर रफूचक्कर हो जाती है…
हटा थाना पुलिस ने एक ऐसे ही लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश किया है,पुलिस ने एक महिला सहित 3 सदस्य गिरफ्तार किए हैं, जबकि 2 आरोपियों की तलाश जारी है।
हटा sdop नीतेश पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि मनोज नेमा हटा द्वारा शादी के नाम पर ठगी की शिकायत के बाद परिवर्तित नाम रेखा तिवारी सही नाम उमा लोधी द्वारा अपने गिरोह के साथ मिलकर विवाह किया गया
Lok Sabha Election Phase 6 : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया सपरिवार मतदान…देखें वीडियो
MP Bundelkhand News
फर्जी दस्तावेज,आधार कार्ड तैयार किये गए,उमा लोधी विवाह के अगले दिन ही भाई के एक्सीडेंट मे मौत हो जाने का बहाना बनाकर घर जाने लगी फरियादी की शिकायत पर पुलिस को जांच में संदेह होने पर एक टीम गठित कर गिरोह की पतासाजी करते हुए जबलपुर सागर और बंडा से 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

2 अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस करने मे जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपियों मे सचिन तिवारी निवासी सागर ,मोहित सोनी निवासी जबलपुर गढ़ा रम्मू लोधी निवासी बंडा सागर आदि शामिल हैं.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है,बताया जा रहा है लुटेरी दुल्हन गैंग ने इसके पूर्व मे कुम्हारी थाना क्षेत्र के सगोनी मे और बटियागढ़ के मगरोन मे दो युवकों को अपना शिकार बनाया है एक गिरोह सदस्यों द्वारा कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं,
आरोपियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.आरोपियों को न्यायलय मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करेगी जिसमे पता चल सकेगा की अब तक सिर्फ 3 दूल्हे ही ठगी का शिकार हुए है या दिलो को ठगने की ये फहरिस्त लम्बी है