
MP BOARD EXAM TIME TABLE CHANGE: 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा का डेट बदला, देखें नया टाइम टेबल
भोपाल: MP BOARD EXAM TIME TABLE CHANGE: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया है. अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा नए टाइम टेबल के अनुसार आयोजित की जाएगी. हालांकि इसको लेकर लंबे समय से छात्रों के परिजन मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि परीक्षा के दौरान होली का त्योहार भी है. ऐसे में बच्चे होली खेलेंगे या पढ़ाई करेंगे. यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है.
21 मार्च को होगी 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा
पूर्व में जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. नए समयानुसार 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा 21 मार्च 2025 को आयोजित होगी. इसी तरह 12वीं कक्षा के भी 19 मार्च को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब 19 मार्च को होने वाली परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

MP BOARD EXAM TIME TABLE CHANGE: बता दें कि पहले 12वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा और नेशनल स्क्लि क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के सभी विषयों की परीक्षा 19 मार्च 2025 को आयोजित की जानी थी. अब इसमें बदलाव किया गया है.