
MP Big News
MP Big News : निर्मला सप्रे और रामनिवास रावत पर होगी कानूनी कार्रवाई, पार्टी कांग्रेस के बागी विधायकों से नाराज है
MP Big News : एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए चारों चरणों की वोटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस एक्शन में है। कांग्रेस अब उन लोगों से निपटने की तैयारी कर रही है जिन्होंने ऐन वक्त पर पार्टी से दगाबाजी की। पार्टी से बगावत करनेवालों पर कांग्रेस सख्ती के मूड में दिख रही है।
College model made from newspaper : अखबार से बनाया महाविद्यालय का मॉडल, देखें…..
MP Big News : पार्टी खासतौर पर कांग्रेस के बागी विधायकों से नाराज है और इनपर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ऐसा करनेवाले दो विधायक अब मुश्किल में फंस सकते हैं। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के तीन विधायक बागी हो गए थे।
कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह, रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने पार्टी छोड़कर बीजेपी BJP ज्वाइन कर ली। इनमें कमलेश शाह ने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया लेकिन बाकी दोनों अभी विधायक बने हुए हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद
भी इस्तीफा नहीं देेनेवाले इन दोनों विधायकों पर कांग्रेस कानूनी कार्रवाई करने के मूड में है। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में जाने वाले विजयपुर के MLA रामनिवास रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस ने लीगल एक्शन की तैयारी कर ली है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन दोनों विधायकों पर कानून कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी बीजेपी में शामिल होने के बावजूद रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दोनों विधायकों पर लीगल एक्शन लेने की बात कही। पटवारी ने बताया कि कांग्रेस से बगावत करने वाले दोनों विधायकों पर कार्रवाई कर रहे हैं।