
MP Big Crime news
MP Big Crime news
MP Big Crime news: भोपाल : भोपाल के कोहेफिजा थाना पुलिस ने एक शातिर युवक को अड़ीबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। वह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज पर फोन पर लड़की की आवाज में बात कर युवकों से दोस्ती करता था।
MP Big Crime news : उसके बाद जाल में फंसे युवक से फोन पर बात करने वाली लड़की का गुरुभाई बनकर संपर्क कर अड़ीबाजी कर रुपये वसूल करता था। इसके लिए उसने इंटरनेट मीडिया के फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर लड़कियों के नाम से कई फर्जी आइडी भी बना रखी थी।
दोस्ती करने के बाद वह युवकों से इंटरनेट मीडिया एप के माध्यम से लड़की की आवाज में बात करता था। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने 10 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने की बात कबूल की है।
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक चार जून को लालघाटी के पास रहने वाले अमन नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि इंस्टाग्राम की आइडी के माध्यम से उसकी दोस्ती शिवानी रघुवंशी नाम की लड़की से हुई थी।
उसने शिवानी को कभी देखा नहीं था, लेकिन उससे लगभग रोज लंबी बात होती थी। कुछ दिन बाद शिवानी ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
MP Big Crime news
साथ ही रुपयों की मांग करते हुए धमकी देना शुरू कर दी कि शादी के लिए मना किया तो वह खुदकुशी कर लेगी। बुरी तरह डर जाने के कारण वह शिवानी को फोन पे के माध्यम से रुपये देने लगा।
अमन ने पुलिस का बताया कि कुछ दिन पहले आशु मेहरा नाम का युवक उसे मिला। उसने बताया कि वह शिवानी रघुवंशी का गुरु भाई है। शिवानी ने फांसी लगा ली थी। उसकी जान तो बच गई है, लेकिन वह अस्पताल में भर्ती है।
उसके इलाज के रुपयों की जरूरत है। यह सुनकर उसने आशु को सात हजार रुपये दे दिए थे, लेकिन अड़ीबाजी से परेशान होकर वह थाने में शिकायत करने आ गया।
IAS Transfer Breaking : 3 IAS अधिकारियों का तबादला…जानें कौन कहां से किधर….
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अड़ीबाजी का केस दर्ज कर कोलार रोड स्थित दामखेड़ी झुग्गीबस्ती में रहने वाले 22 वर्षीय आशु उर्फ अजय उर्फ छोटू मेहरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि फिल्म ड्रीम गर्ल देखने के बाद उसके
दिमाग में लड़कियों की आवाज में बातकर युवकों से ठगी करने का आइडिया आया था। अभी तक वह 10 से अधिक लोगों के साथ इस तरह की वारदात कर चुका है। रुपये वसूलने के लिए युवकों से वह संबंधित लड़की का गुरुभाई बनकर ही संपर्क करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.