MP Big Crime News : 13 वर्षीय किशोरी को लेकर 3 माह से फरार नाबालिक…पढ़े दिमाक चकरा देने वाली स्टोरी

MP Big Crime News

MP Big Crime News

सीधी, विमलेश द्विवेदी

MP Big Crime News : सीधी : 13 वर्षीय किशोरी को भगाकर फरार चल रहे नाबालिक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को देखते ही आरोपी सूखा नदी में कूद गया,आरोपी को देखते ही पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी का पीछा करते हुए सूखा नदी में छलांग लगा दिया,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी

Mumbai Expressway Accident : मुंबई एक्सप्रेस वे पर फिर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौके पर मौत

MP Big Crime News : कि आरोपी सूखा नदी पुल के पास बैठा हुआ है।जिसके बाद पुलिस उसे घेराबंदी करके पकड़ने के लिए पहुंची थी।वही पुलिस को आता देख आरोपी भागने की फिराक मे जुट गया।चारो तरफ से खुद को पुलिस से घिरता देखकर आरोपी को जब कुछ नहीं

सूझा तो उसने सूखा नदी मे ही छलांग लगा दी।वही आरोपी को भागता देख प्रधान आरक्षक भी नदी मे कूद गए।जिससे उसका पैर टूट गया, उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार की शांम करीब सात बजे की है।

बताया गया कि आरोपी १३ वर्षीय किशोरी का अपहरण कर गुजरात-सूरत भाग गया था, परिजनों की शिकायत पर जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा भादवि की धारा ३६३ के तहत अपराध पंजीवद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिक आरोपी के सीधी

MP Big Crime News

होने की पुष्टि हुई, जिस पर जमोड़ी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक 162 मोतीलाल सिंह द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सूखा नदी के किनारे व्हीआईपी मार्ग में आरोपी का पीछा करने लगी

पुलिस को देख नाबालिक आरोपी काफी उंचाई से सूखा नदी में छलांग लगा दिया, जिस पर प्रधान आरक्षक भी नदीं में कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया, उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

See also  Amethi Crime News : दहेज के दानवों की बलि चढ़ी एक और बेटी, पति और सास ने हत्या कर पंखे से लटकाया...

Abhanpur Bus Fire : चलती बस में लगी भीषण आग….मुश्किल से बचाई लोगों ने अपनी जान…वीडियो वायरल

नाबालिक आरोपी को पकड़ने के लिए 20 फिट नदी में कूदी पुलिस:-जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना जमोड़ी मे तीन-चार माह पहले एक 13 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी दर्ज हुई थी, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सूखा नदी के पास

आया हुआ है।लेकिन पुलिस को आता देख अपहरण का आरोपी ने सूखा नदी में छलांग लगा दिया।आनन-फानन मे प्रधान आरक्षक आरोपी को भागते हुए देख लिया जिससे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी स्वयं आरोपी के पीछे-पीछे सूखानदी मे कूद गए।जहां प्रधान आरक्षक का पैर टूट गया है।

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: