
MP Bhopal News : कांग्रेस नेता ने की PM मोदी की तारीफ, मचा सियासी बवाल...पढ़े पूरी स्टोरी
MP Bhopal News : भोपाल : कांग्रेस नेता ने की PM मोदी की तारीफ, लक्ष्मण सिंह ने लिखा- ध्यान लगाने पर आपत्ति करना विपक्ष की घबराहट
MP Bhopal News : पोस्ट पर भड़की कांग्रेस बीजेपी ने किया समर्थन, लक्ष्मण सिंह के पोस्ट पर भड़की कांग्रेस
MP Bhopal News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवेकानंद रॉक में ध्यान लगाने को लेकर देशभर में सियासत के बीच कांग्रेस नेता के समर्थन से मध्यप्रदेश में भी सियासी बवाल मच गया है। अपने बेबाक राय और पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ खुलकर अपनी राय व्यक्त करने वाले कांग्रेस नेता लक्ष्मण
MP Bhopal News
सिंह ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने अपने ही नेताओं की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वालों को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताया है।
लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखा हैं कि मोदीजी के ध्यान लगाने पर भी आपत्ति करना एक विकृत मानसिकता का प्रतीक है। विपक्ष अपनी घबराहट प्रदर्शित कर रहा है। आपको ध्यान लगाने से कौन रोक रहा है। लक्ष्मण सिंह के पोस्ट पर कांग्रेस में ही विरोध शुरू हो गया है।
Sitapur News : क्लीनिक में मरीज के साथ मारपीट….वीडियो वायरल….
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने उनके बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी उनसे जवाब तलब कर रही है और उनके इस तरह से पार्टी को कटघरे में खड़ा करना भी गलत है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उनसे जवाब मांग रहे हैं और भविष्य में उनके द्वारा इस तरह के ट्वीट न किए जाने के निर्देश दिए जाएंगे