
MP Bhind News
कृष्ण कांत शर्मा
MP Bhind News : भिंड मे लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़।एक किडनी के मरीज को जांच रिपोर्ट में बता दी दो किडनी। अल्ट्रासाउंड सेंटर की लापरवाही मरीज पर पड़ी भारी।
MP Bhind News : भिंड : जिले भर में संचालित निजी क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी सेंटरों पर अनट्रैंड कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है मरीजों का इलाज और जांच।भिंड मे महावीर अल्ट्रासाउंड सेंटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है
,एक किडनी के मरीज को दो किडनी होने की जांच रिपोर्ट थमा दी,जिसकी वजह से पीड़ित के प्राण संकट मे पड़ गए।दरअसल भिंड के रहने वाले आशू सोनी ने पेट मे तकलीफ होने पर शहर के महावीर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया,जहा रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर तारचंद
MP Bhind News
सगरिया द्वारा सोनोग्राफी की गई और जांच रिपोर्ट मे मरीज को दो किडनी बता दी।पीड़ित ने जांच रिपोर्ट पर विश्वास लड़के इलाज कराना शुरु कर दिया।पीड़ित को स्वास्थ्य मे सुधार होने के वजह स्वास्थ्य बिगड़ने लगा।ज्यादा तबियत खराब होने के कारण पीड़ित ने ग्वालियर मे दोबारा
Sukma Breaking : 3 लोगों का अपहरण कर ले गए थे नक्सली, 1 की हत्या कर बाकी 2 लोगो को मारपीट के भगाया
दो बार अल्ट्रासाउंड कराया उन दोनों जांच रिपोर्टों में मरीज को एक ही किडनी का उल्लेख किया गया। जांच रिपोर्ट देखकर पीड़ित चकित रह गया ,क्योंकि महावीर अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा गलत जांच रिपोर्ट देने की वजह से मरीज के प्राण संकट में पड़ गए। पीड़ित ने जिला चिकत्सालय
अधिकारी को शिकायती आवेदन दे कर मनगढ़त जांच रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर और अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वही पूरे मामले पर जिला चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जांच टीम गठित कर दी गई है ,मामले की जांच कराई जा रही है,जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।