MP Bhadbhada Waterfall : भदभदा वाटरफॉल को कहा जाता है छोटा भेड़ाघाट, गर्मी में पंचम नगर से छोड़ा जाता है पानी
MP Bhadbhada Waterfall : दमोह जिले के हटा तहसील में हारट गांव के पास सुनार नदी पर स्थित भदभदा वाटरफॉल प्वाइंट इन दिनों पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस वाटरफॉल का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है की गर्मियों में वाटर फॉल बंद हो जाते हैं
UP Lakhimpur Crime : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या…वीडियो
MP Bhadbhada Waterfall : लेकिन भदभदा वाटरफॉल इसी मौसम में शुरू होता है। इस स्थान को छोटा भेड़ाघाट भी कहा जाता है। यहां पर सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक लोग नहाने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं।दरअसल, जैसे ही सुनार नदी का पानी कम होता है
MP Bhadbhada Waterfall
तब पंचमनगर डेम से नदी में पानी छोड़ दिया जाता है। यह प्रक्रिया हर साल जल संसाधन विभाग की ओर से गर्मी के दिनों में की जाती है। इस बार भी विभाग ने पानी छोड़ा है। जिससे नदी के साथ-साथ भदभदा प्वाइंट भी गुलजार हो गया है।
भीषण गर्मी में लोग भदभदा जलप्रपात का नजारा देखने और नहाने के लिए पहुंच जाते हैं। यहां पर सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की भीड़ देखी जाती हैं। लोग परिवार के साथ नहाते हुए
Chardham Yatra : जैसे-जैसे चारधाम यात्रा जोर पकड़ रही है, वैसे ही दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ हैं
अठखेलियां करते नजर आते हैं। वर्तमान छुट्टियों के चलते इस पिकनिक स्पॉट पर स्कूली बच्चे भी पहुंच रहे हैं। लोग यहां जबलपुर सागर छतरपुर टीकमगढ़ से इसका लुफ्त उठाने आ रहे है..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.