MP Betul News
MP Betul News : बैतूल: बैतूल के बेहड़ीढाना में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल खेत में घुसकर गाय ने मक्के की फसल खा ली। जिस पर किसानों ने खेत मालिक के साथ
गाय को पकड़कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी ले आए। पुलिस कर्मी भी गाय लाने से हतप्रभ रह गए। जब माजरा उनके समझ आया तो वास्तविकता सामने आई। किसानों का कहना पड़ा कि
गाय मालिक पर कार्रवाई की जाए और गाय को गौशाला भेजें।किसानों की मानें ने तो बेहड़ीढाना में आए दिन मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
पूर्व में भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसके चलते रविवार जब खेत में गाय घुसकर मक्के की फसल चट रही थी इसी दौरान किसानों ने उसे को पकड़ा और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी लेकर आए।
Bhilai Breaking : कॉलेज छात्रा को इंस्टाग्राम पर जॉब ऑफर का रील देख लिंक क्लिक करना पड़ा भारी
