
MP Betul Breaking
MP Betul Breaking
MP Betul Breaking : बैतूल : मतदान दल सामग्री लेकर हुए रवाना , बैतूल संसदीय क्षेत्र की मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान आज 7 मई को मतदान कराकर लौट रही बस आग दुर्घटना का शिकार हो गई थी।
Raipur Breaking : मैरिट में आने वाले छात्रों का कलेक्टर करेंगे सम्मान….
MP Betul Breaking : कलेक्टर बैतूल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को घटना की जानकारी भेजी थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोग को घटना के बारे में अवगत कराया गया था।
चार मतदान केंद्र राजापुर, दूदर रैयत, कुंडा रैयत एवं चिखलीमाल में होगा आज पुनर्मतदान मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। सुबह 5:30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जाएगी।