
MP Balaghat News : जिले में फर्जी रॉयल्टी का अंधा खेल...पढ़े पूरी खबर
बालाघाट, आशीष भगत
MP Balaghat News : बालाघाट : 16.4.24 : कटंगी तहसील के ग्राम नंदलेसरा और सिवनी बायपास रोड पर ग्रामीणों द्वारा रेत की फर्जी रॉयल्टी के साथ 2 डंपर को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट तहसील अंतर्गत ग्राम टिटवा रेत डंप की रॉयल्टी (जो की अन्य जिले के लिए पास हुई थी) उस रॉयल्टी पर ग्राम बम्हनी से रेत का अवैध उत्खनन कर बेची जा रही थी।

MP Balaghat News : जिले में 31 मार्च से रेत के घाट रॉयल्टी नहीं है। इस अवैध उत्खनन और अवैध रॉयल्टी के कृत्य में रेत ठेकेदार की संलिप्तता साफ-साफ दिख रही है।
जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गौरव पारधी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर मामले में संलिप्त तत्वों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई के लिए कटंगी पुलिस विभाग व माइनिंग विभाग को निर्देशित किया है। ताकि इस तरह का अवैध कृत्य क्षेत्र में ना हो सके।