MP Assembly Monsoon Session
MP Assembly Monsoon Session : भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं कार्यवाही शुरू होते ही सीएम मोहन समेत सभी सदस्यों के द्वारा पहले दिवंगत नेताओं और शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन में विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन की मांग की।
Amit Shah Statement : 3 नये कानून लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान..वीडियो
MP Assembly Monsoon Session : जिसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय तर्क देते हुए कहा कि जो मामला न्यायालय में चल रहा है, उसकी सदन में चर्चा की जरूरत नहीं। न्यायालय में मामला चल रहा है इसलिए चर्चा नहीं कर सकते है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नर्सिंग काउंसिल पर चर्चा हो कोर्ट ने उसे रोकने के लिए नहीं कहा है। जिसके जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने पढ़ा है उसी के आधार पर कह रहा हूं चर्चा नहीं कर सकते है।
MP Assembly Monsoon Session
जिसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। वहीं कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके पहले मध्यप्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हंगामा किया।
प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले के विरोध में कांग्रेस के विधायकों ने डॉक्टर की ड्रेस एप्रन पहनकर विरोध किया।नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस के हंगामे पर डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बयान दिया है।
Narayanpur Breaking : नक्सलियों ने की ग्रामीण युवक की निर्मम हत्या….
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसपर राजनीति कर रही है। जबकि नर्सिंग घोटाले की जांच चल रही है। CBI खुद इस मामले में जांच कर रही है। कांग्रेस ऐसे मुद्दे को हवा दे रही है, जिसकी पहले ही सरकार जांच कराने का आदेश दे चुकी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.