
MP Accident
MP Accident : नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की जान चली गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डुबो दिया। मृतकों की पहचान मढ पिपरिया निवासी अजय लोधी (26 वर्ष) और सतीश सेन (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
MP Accident : हादसे का विवरण
पुलिस के अनुसार, अजय लोधी और सतीश सेन बाइक पर सवार होकर नर्मदा नदी के बरमान घाट की ओर जा रहे थे। जब वे झिरा घाटी के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कंटेनर के पिछले हिस्से में फंस गई और लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इस दौरान दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का असर यहीं खत्म नहीं हुआ। कंटेनर की गति और टक्कर के कारण पीछे से आ रहे अन्य वाहनों, जिनमें एक ट्रक, दो कारें और एक बस शामिल थीं, ने भी कंटेनर से टक्कर खाई। इससे ये वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
MP Accident : पुलिस का त्वरित एक्शन
हादसे की सूचना मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल भेजा गया। सुआतला थाना प्रभारी बी.एल. त्यागी ने बताया, “यह हादसा झिरा घाटी में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक कंटेनर में फंसकर घसीटी गई, जिसके कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पीछे से आ रहे कुछ अन्य वाहन भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए हैं।”
MP Accident : कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तारी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। हादसे के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तारी और चालक की लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.