
MP Accident : खंडवा। रविवार को ओंकारेश्वर थाने अंतर्गत मोरटक्का क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार डंपर ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों डंपर के नीचे दबकर जिंदा जल गए। हादसा रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हुआ।
MP Accident : घटना में बड़वाह निवासी विनीत शर्मा (35 वर्ष, आदर्श नगर) और मोहसिन अली (40 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डंपर पलटने और स्कूटी में आग लगने के कारण दोनों युवक बाहर नहीं निकल पाए और देखते ही देखते जिंदा जल गए।
MP Accident : सूचना मिलने के बाद पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और चौकी प्रभारी आशीष लाड पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले गए, तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और सदमे की लहर दौड़ा दी।