
MOUNTAINEER NISHA YADAV : छत्तीसगढ़ की बेटी ने किलिमंजारो पर्वत पर फहराया तिरंगा...
रायपुर: MOUNTAINEER NISHA YADAV : छत्तीसगढ़ की बेटी और पर्वतारोही निशा यादव को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी है। निशा यादव ने 5895 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया है। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि निशा की यह संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है। निशा की यह साबित कर दिया कि संकल्प और समर्पण से कोई भी शिखर असंभव नहीं है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी निशा ने अपने परिश्रम और साहस से प्रदेश का मान बढ़ाया है। कुछ महीने पहले बिलासपुर में निशा से मुलाकात हुई थी, जहां उन्होंने उसके संकल्प को देखकर उसे 3.45 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी। जिससे वह अपने लक्ष्य को पूरा कर सके। सीएम ने कहा- अब निशा ने किलिमंजारो पर विजय प्राप्त कर तिरंगा फहराया है, तो यह साबित हो गया कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
MOUNTAINEER NISHA YADAV : निशा यादव का सफर आसान नहीं था। निशा, बिलासपुर जिले के एक ऑटो चालक की बेटी होने के बावजूद उन्होंने अपने सपने को पूरा कर दिखाया। उन्होंने कभी अपने हौसले को कमजोर नहीं होने दिया और पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। सीएम ने निशा यादव की आर्थिक स्थिति पर उनसे फोन में बात की और इस दौरान उन्होंने अपनी असमर्थता जताते हुए सीएम ने मदद का भरोसा दिया था।
सीएम ने निशा से फोन पर बात करते हुए पूछा था कब जाना है आपको? निशा ने कहा कि मुझे जनवरी में जाना है लेकिन फीस दिसंबर महीने में भरनी पड़ेगी। वीजा प्रोसेस के लिए फीस दिसंबर के पहले हफ्ते में जमा करनी पड़ती है। निशा की बात पर सीएम ने कहा दिसंबर में आपको पैसे मिल जाएंगे। सीएम की बात सुनकर निशा भावुक हो गईं थीं।
MOUNTAINEER NISHA YADAV : सीएम साय ने कहा- छत्तीसगढ़ के असंख्य युवाओं के लिए निशा की यह उपलब्धि प्रेरणा का स्रोत है। यह संदेश देती है कि अगर आपमें जज़्बा और समर्पण है, तो कोई भी कठिनाई आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने तक रोक नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल और साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश की बेटियों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.