Mobile Phone Blast In MP
Mobile Phone Blast In MP
विकास बघेल,रीवा
Mobile Phone Blast In MP : जब मोबाइल फोन बन गया बम ,, बच्ची के हाथ और चेहरे के उड़ गए चीथड़े, बच्ची की हालत गंभीर सेल फोन में अचानक हुआ बम जैसा धमाका हाथ का पंजा और आंख हुई गायब
Char Dham Yatra 2024 : चार धाम यात्रा में 15 दिन तक वी.आई.पी दर्शन पर रोक….
Mobile Phone Blast In MP : मोबाइल फोन आज बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन जरूर हो सकता है लेकिन इसके घातक परिणाम भी सामने आ रहे हैं सेल फोन में मनोरंजन वीडियो देख रही है 14 वर्षीय बच्ची आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है
बच्ची मोबाइल फोन में मनोरंजन वीडियो देख रही थी तभी एक तेज धमाका हुआ जब परिजनों की नजर पड़ी तो बच्ची के हाथ का पंजा और चेहरे की धज्जियां उड़ चुकी थी
गंभीर रूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना बाणसागर थाना क्षेत्र की है जहां सुबह 10:00 के करीब 14 वर्षीय आकांशा खैरवार मोबाइल फोन में मनोरंजन वीडियो देख रही थी
Pauri Uttarakhand Crime : ममता शर्मसार : नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झांडियों में फेंका…..
कभी मोबाइल में तेज धमाका हो गया इस धमाके में बच्ची के हाथ का पंजा धमाके में उड़ गया और चेहरे में गंभीर चोटे आई है बच्ची की एक आँख गायब हो गई गंभीर अवस्था में आकांक्षा को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






