Mitchell Starc Bouncer To Ben Stokes
Mitchell Starc Bouncer To Ben Stokes: मुंबई: एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट (AUS vs ENG, 3rd Test) मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जिसने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक को सन्न कर दिया। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक खतरनाक बाउंसर सीधे कप्तान बेन स्टोक्स के हेलमेट पर जा लगी। गेंद की रफ्तार करीब 145 किलोमीटर प्रति घंटा थी और वह स्टोक्स के सिर के पिछले हिस्से पर लगी, लेकिन मजबूत हेलमेट की वजह से वह गंभीर चोट से बच गए।
Mitchell Starc Bouncer To Ben Stokes: घटना के बाद कुछ सेकंड तक स्टोक्स भी सकते में दिखे। तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंचे और कनकशन प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच की गई। राहत की बात यह रही कि स्टोक्स पूरी तरह फिट पाए गए और बल्लेबाजी जारी रखी। इस घटना ने क्रिकेट प्रेमियों को 2014 में फिल ह्यूज के साथ हुई दर्दनाक घटना की याद दिला दी, जब एक बाउंसर उनकी जान का कारण बन गई थी। सोशल मीडिया पर भी इस गेंद का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने नए हेलमेट की सुरक्षा तकनीक की सराहना की।
The same ball which k¡IIed Phil Hughes in 2013 but a different helmet which saved Ben Stokes today. pic.twitter.com/FsQ1Vi9Ihr
— Dive (@crickohlic) December 18, 2025
Mitchell Starc Bouncer To Ben Stokes: दरअसल, स्टोक्स ने आईसीसी के नए मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया हेलमेट पहना था, जिसमें सिर के पिछले हिस्से के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दी जाती है। यही वजह रही कि वह बड़े हादसे से बच गए।
Mitchell Starc Bouncer To Ben Stokes: मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम 286 रन पर सिमट गई। स्टोक्स ने इंग्लैंड की ओर से अहम 83 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बढ़त को मजबूत करते हुए खबर लिखे जाने तक 273 रन की लीड हासिल कर ली थी।
फिल ह्यूज की दुखद मृत्यु के बाद क्रिकेट में सुरक्षा नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं। मजबूत हेलमेट, बेहतर गार्ड और कन्कशन सब्स्टीट्यूट जैसे नियम उसी का नतीजा हैं, जिनका फायदा आज बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को मिल रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






