
*रायपुर:* बलौदा बाजार हिंसा के मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने प्रेस वार्ता के दौरान देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मंत्री बघेल ने विधायक यादव पर भड़काऊ बयान देने, भिलाई से असामाजिक तत्वों को बलौदा बाजार लाकर हिंसा भड़काने, सतनामी समाज के शांति ध्वज का अपमान करने और जनता को उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज शांतिप्रिय है और हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगा।
मंत्री बघेल ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का वीडियो दिखाते हुए कहा कि विधायक यादव ने सतनामी समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसा में बदल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पुलिस यादव को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उन्होंने सतनामी समाज के ध्वज का अपमान किया।
मंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने के बाद बौखला जाती है और यादव जैसे विधायकों का टूलकिट की तरह उपयोग करती है। उन्होंने सतनामी समाज के नग्न प्रदर्शन के समय भूपेश बघेल सरकार की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया।
इसके अलावा, मंत्री बघेल ने सनम जांगड़े की अध्यक्षता में गठित कमेटी के निर्दोषों की रिहाई की मांग का समर्थन किया और कहा कि सतनामी समाज ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।