Messi Visit Hyderabad
Messi Visit Hyderabad: हैदराबाद। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने G.O.A.T भारत दौरे के अगले चरण में हैदराबाद पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को कोलकाता से शुरू हुए इस दौरे के तहत निजामों के शहर में मेसी का पहला कार्यक्रम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एग्जीबिशन मैच रहा। इस खास मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मैदान पर मेसी के साथ नजर आए।
Messi Visit Hyderabad: एग्जीबिशन मैच के दौरान मेसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जैसे ही वह मैदान में उतरे, स्टेडियम ‘मेसी…मेसी’ के नारों से गूंज उठा। मेसी ने दर्शकदीर्घा की ओर फुटबॉल किक कर फैंस का उत्साह बढ़ाया और खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेसी के बीच गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए तस्वीरें भी सामने आईं।
Messi Visit Hyderabad: मैच के बाद मेसी ने भारतीय दर्शकों के प्यार के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत में मिले स्नेह से वह बेहद अभिभूत हैं और यहां बिताया गया समय उनके लिए सम्मान की बात है। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लियोनल मेसी को सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल गांधी भी मौजूद रहे। मेसी के साथ इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज की मौजूदगी ने आयोजन को और यादगार बना दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






