Mecca Madinah Bus Accident: मक्का से मदीना जा रही बस की टैंकर से टक्कर, 42 भारतीय यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
Mecca Madinah Bus Accident: नई दिल्ली/मक्का। Saudi Arabia Bus Tanker Collision: सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर को मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमरा यात्रियों की एक बस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बस की डीजल टैंकर से टक्कर हुई, जिसके बाद लगी आग में 42 भारतीयों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मरने वालों में हैदराबाद के कई यात्री शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, भारतीय उमरा यात्री मक्का में अपनी धार्मिक रस्में पूरी करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे।
Saudi Arabia Bus Tanker Collision: टक्कर भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे हुई। बस मक्का से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास/मुफ़रिहात इलाके में पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस तुरंत आग की लपटों में घिर गई। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें बचने का मौका नहीं मिला।
Saudi Arabia Bus Tanker Collision: हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। राहत दलों ने बताया कि बस के जलकर राख हो जाने के कारण मृतकों की पहचान करना अत्यंत कठिन हो रहा है। सऊदी सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस में केवल एक व्यक्ति जीवित मिला, लेकिन उसकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






