
Masik Shivaratri 2025
ASIAN NEWS BHARAT – Top Breaking and Latest Hindi News
Top Breaking and Latest Hindi News of Raipur, Chhattisgarh, MadhyaPradesh, Uttar Pradesh and pan India
Masik Shivaratri 2025
Masik Shivaratri 2025 : हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है। आइए जानते हैं 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व।
हिंदू पंचांग के अनुसार, 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि माघ मास में आएगी।
ध्यान रहे कि भगवान शिव की पूजा निशा काल में करना सबसे शुभ माना जाता है। इस दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, दूध, और धतूरा अर्पित करें।
मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा अत्यंत फलदायी मानी जाती है।
मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव की कृपा पाने का पावन अवसर है। 27 जनवरी 2025 को आने वाली पहली मासिक शिवरात्रि पर शिवजी की विधिपूर्वक पूजा करें और व्रत रखें। इससे जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और सफलता का आगमन होगा, साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
हर हर महादेव!
Subscribe to get the latest posts sent to your email.