
महाकुंभ में आज कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों का होगा आगमन....
प्रयागराज : महाकुंभ : रामदास अठावले, माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, आज 06 फरवरी 2025 को अपराह्न प्रयागराज पहुंचेंगे। वे महाकुंभ में भाग लेंगे
महाकुंभ : एवं श्रवण कुंभ, सेक्टर-7 में ALIMCO, NBCFDC और उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। 07 फरवरी को प्रातः दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इन्द्र सेन रेड्डी, माननीय राज्यपाल, 07 फरवरी 2025 को अपराह्न त्रिपुरा से प्रयागराज पहुंचेंगे। वे महाकुंभ में स्नान एवं अन्य धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे। 07 फरवरी को ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
आरिफ मोहम्मद खान, माननीय राज्यपाल, बिहार, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः पटना से प्रयागराज पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को प्रातः जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। महाकुंभ के दौरान वे अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज, सेक्टर 19, लोअर संगम
मार्ग, शास्त्री ब्रिज के निकट, सेक्टर 23, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, अरैल, आचार्य स्वामी अवधेशानंद जी, प्रभु प्रेमी संघ शिविर, सेक्टर 18, अन्नपूर्णा मार्ग, झूसी, तथा स्वामी भूमनंद जी, आईआरसीटीसी टेंट सिटी, सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज, मवइया, तहसील जावतन कछार जाएंगे।
नायब सिंह, माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः प्रयागराज पहुंचेंगे और अपराह्न दिल्ली लौट जाएंगे।
ओजिंग तासिंग, माननीय मंत्री (ग्रामीण विकास, पंचायती राज, परिवहन और सहकारिता), अरुणाचल प्रदेश, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः लखनऊ से प्रयागराज आएंगे। वे प्रयागराज से अयोध्या भी जाएंगे और महाकुंभ में प्रवास करेंगे।
हरिवंश, माननीय उपसभापति, राज्यसभा, 07 फरवरी 2025 को प्रातः प्रयागराज पहुंचेंगे एवं संगम स्नान करेंगे। वे रात में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
दुर्दासन उइके, माननीय केंद्रीय जनजातीय मामलों की मंत्री, आज 06 फरवरी 2025 को प्रातः वाराणसी से कार द्वारा प्रयागराज पहुंचेंगी। वे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित जनजातीय युवा महाकुंभ में सम्मिलित होंगी। आज 06 फरवरी 2025 को रात में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
2 thoughts on “महाकुंभ में आज कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों का होगा आगमन….”