
All India Ports Meet : मनु भाकर आल इंडिया पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में हुई शामिल*
All India Ports Meet : रायपुर : छत्तीसगढ़ में चल रहे पाँच दिवसीय अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन समारोह बड़े ही भव्यता से मनाया गया।
छत्तीसगढ़ 97 गोल्ड के साथ प्रथम स्थान पर रहा, छत्तीसगढ़ ने सिल्वर, 33 कांस्य पदक के साथ कुल 731 प्वाइंट्स लेकर रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया
वहीं दूसरे स्थान पर केरल ने गोल्ड, 37 सिल्वर , ब्रोंज 27, कुल अंक 380 के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान मध्यप्रदेश ने गोल्ड, 26 सिल्वर और 25 कांस्य पदक के साथ कुल अंक 353 प्राप्त किया।
समापन समारोह में उपस्थि मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए अहम होता है उन्होंने छत्तीसगढ़ को विजेता बनने पर बधाई दी।
साथ ही समापन समारोह पर उपस्थित ओलम्पिक मेडलिस्ट मनु भाकर को भी डॉ सिंह ने बधाई दी।
समारोह का अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ शासन के माननीय वन मंत्री केदार कश्यप ने आयोजन की सफलता के लिए
विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई प्रेषित किया।आगामी वर्ष का आयोजन के लिए उत्तराखंड के माननीय मंत्री सुबोध उनियाल ने मंच से घोषणा करते हुए बताया
All India Ports Meet
कि इसका अगला संस्करण का प्रतियोगिता उत्तराखंड में होगा समारोह में नोडल ऑफिसर शालिनी रैना ने उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल को ध्वज हस्तांतरण किया।
समारोह में वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने इस वृहद आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन को इसका
श्रेय दिया, वहीं नोडल ऑफिसर शालिनी रैना ने सभी अधिकारियों , कर्मचारियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतिभागियों ने खेल के प्रति उत्साह और छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाज़ी की प्रशंसा की। राज्य की संस्कृति और खान-पान की विशेषताएँ सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रतिदिन प्रतियोगिताएँ एवं संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यहाँ की संस्कृति, परम्परा और स्थानीय संगीत से प्रतिभागियों को रूबरू कराया गया।
Bhopal Breaking : प्रदेश में 7 हजार से जयादा पुलिस आरक्षकों की भर्ती की तैयारी….
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1992 से हो रहा है, और यह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार संपन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता वनों के संरक्षण पर आधारित है और इसमें वनरक्षक से लेकर विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कार्यकम में बॉलीवुड सिंगर सुवर्णा तिवारी के गानों ने समाँ बाँध दिया । इसके अलावा सुप्रसिद्ध बस्तर बैंड और छत्तीसगढ़ की लोकगाथा लोरिक चन्दा की प्रस्तुति देखकर प्रतिभागी झूम उठे ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.