
Manendragarh News : पुस्तैनी बीमारी से लोग परेशान, युवा अवस्था में हो जाते हैं अंधे...सरकार से लगा रहें इलाज की गुहार...
Manendragarh News : मनेन्द्रगढ़ : मनेंद्रगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत केराबहरा स्कूल पारा में रहने वाले एक हरिजन समाज के लोग अजीबोगरीब अपने पुस्तैनी बीमारी से ग्रषित है. परिवार के बच्चे जैसे ही युवा अवस्था 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचते हैं
तो सिर के पीछे हिस्से में दर्द शुरू हो जाता है. और धीरे-धीरे उनकी आंखों की रौशनी चली जाती है और पूरी तरह से अंधे हो जाते हैं । इस खानदानी बीमारी से अब तक पांच लोगों ने अपनी दोनों आंखे खो दी है, जिनको कुछ भी दिखाई
नहीं देता है । वही सात युवक-युवती ऐसे हैं जिनको यह बीमारी शुरू हो चुकी है. अगर समय रहते इनका इलाज नहीं हुआ तो इनकी भी दोनों आंखे पूरी तरह खराब हो सकती है । इन ग्रामीणों की मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार इनके
इलाज की विशेष व्यवस्था करे ताकि इनके आंखों की रोशनी बची रहे । ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वर्ती सरकार ने लगभग चार साल पहले पहल करते हुवे सभी की जांच कराई थी. उस दौरान नौ लोगो का इलाज हुआ था. जो अभी तक सही है
वर्तमान सरकार भी उसी प्रकार विशेष पहल कर हमारा इलाज कराए इनके परिवार में लगभग 30 से 40 लोग है जो सभी एक ही पुस्त के हैं. इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर अविनाश खरे ने बताया कि दीपावली पर्व के
UP Breaking : सपा कार्यालय के बाहर नया पोस्टर…..
बाद मैं स्वयं उस गांव में जाऊँगा. इस परिवार को हर संभव मदद करते हुवे सम्पूर्ण इलाज कराने की व्यवस्था की जाएगी अब देखना होगा कि इस परिवार के लोगों को इस अजीबोगरीब बीमारी से कब निजात मिलती है।