
Manendragarh News स्कूल ग्राउंड बना अघोषित मयखाना, शाम होते ही छलकने लगता हैं जाम
Manendragarh News : मनेन्द्रगढ़ : स्कूल ग्राउंड बना अघोषित मयखाना, शाम होते ही छलकने लगती है शराब , शराब की बोतलों व टूटी कांच से बच्चे परेशान…
जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में शहर के मध्य स्तिथ हाईस्कूल मैदान का उपयोग खिलाड़ी कम शराबी ज्यादा कर रहे है । ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि यहां शराब की बोतलें और जगह जगह टूटे कांच नजर आ रहे है ।
इसके चलते यहां सुबह और शाम आने वाले खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है । खेलते या वाकिंग करते समय कांच पैर में भी गड़ जाता है जिससे तकलीफ बढ़ जाती है । इसी मैदान में दो स्कूल भी संचालित है
छात्र छात्राओं का आना जाना होता है । लंच के समय सभी बच्चे मैदान में खेलते भी है ऐसे में मैदान में जगह जगह पड़े कांच परेशानी का सबब बने हुए है ।
सिटी कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर इस मैदान में अंधेरा होते ही शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता है लेकिन पुलिस के सूत्र इतने कमजोर है
कि उसे इसकी जानकारी तक नही मिलती या फिर पुलिस जानकर कार्यवाही नही करना चाहती । रात में मैदान में अंधेरा होने का फायदा शराबी उठाते है और यहां बने स्टेडियम में बैठकर ओपन बार की तरह जाम छलकाते है ।
यहां आने वाले युवक युवतियों का कहना है कि पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे खेल मैदान का समुचित लाभ मिल सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.