
Manendragarh News बेटियों ने पिता का किया अंतिम संस्कार, पिता की थी अंतिम इच्छा, मृतक पत्रकार के नहीं कोई पुत्र
Manendragarh News : मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मनीष रैकवार का रविवार दोपहर स्वर्गवास हो गया. जिनकी आज मनेन्द्रगढ़ स्थित आमाखेरवा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ।
चूंकि मनीष रैकवार के सिर्फ दो बेटियां ही हैं उनके कोई पुत्र नहीं होने के कारण छोटी बेटी मान्यता रैकवार ने अर्थी को कंधा देकर पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।
मान्यता ने बताया कि मेरे पिता हमेशा बेटों से कम नहीं समझा, किसी चीज की कभी महसूस नही होने दिये, इसलिये हमने आज उनका अंतिम संस्कार किया है. इस फैसले से पूरे परिवार के लोग भी सहमत हैं
Burhanpur News : अश्लीलता भरे डांस को देखने बेकाबू हुई भीड़, बेहोश हुआ बच्चा थानेदार ने निकाला बाहर