
Manendragarh News
Manendragarh News
शराफत अली, मनेन्द्रगढ़
Manendragarh News : मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़ शहर में सुरक्षा और अपराध की रोकथाम करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस की तीसरी आंख यानी कि C.C.T.V. कैमरा लंबे समय से बंद पड़ी है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे यह कैमरे बदहाल हालत में पड़े है।
Manendragarh News : दरअसल अपराध की रोकथाम और अपराधियों को पकड़ने में सहूलियत के मकशद से 2014 में शहर के दीनदयाल चौक, भगत सिंह चौक,बस स्टैंड के साथ अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर व्यापारियों और प्रशासन की संयुक्त प्रयास से C.C.T.V. कैमरे लगवाए गये थे.
मगर देख-रेख के अभाव में अधिकांश कैमरे बंद हो चुके है। इस संबंध में जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि शहर में लगे सभी कैमरों की जांच कराकर जल्द ठीक कराया जाएगा.
Rashifal Today 13 July 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
साथ ही शहर के व्यापारों से आग्रह कर अपनी-अपनी दुकानों में C.C.T.V. कैमरे लगवाने की अपील की जाएगी अब देखना होगा कि वर्तमान स्थित में सबसे अधिक जरूरत के इन C.C.T.V. कैमरों को कब तक सुधार हो पाता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.