
Mandsaur MP Crime News
Mandsaur MP Crime News : प्यार मे मिला धोका…युवती ने मौत को दिया मौका, फिजियोथेरेपीस्ट लड़की ने प्यार मे धोका मिलने के बाद किया सुसाइड मरने से पहले इस्टाग्राम आइडी पर अपलोड किया सुसाइड नोट
LALITSHANKAR DHAKAD
Mandsaur MP Crime News : मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक फिजियोथेरेपीस्ट युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती के मौत को गले लगाने की असल वहज प्यार मे मिला धोका था।
Bulandshahr Breaking : आग का तांडव, चपेट में पुलिस चौकी, खड़े सैकड़ों जब्त वाहन स्वाहा…वीडियो
Mandsaur MP Crime News : मृतका ने बकायदा मरने से पहले 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमे उसने प्रेमी से मिले धोखे का पुरा दर्द बयां किया। मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर चार पोस्ट किए। तीन में लेटर और एक में प्रेमी के साथ फोटो अपलोड किए हैं।
सुसाइड नोट में लिखा- अलविदा बकवास दुनिया और बकवास लोग। अलविदा मेरी जान.. ये जान तुझ पर कुर्बान। कहा था न तुम्हारे बिना जी नहीं पाऊंगा। आखिर तुमने मुझे मार ही डाला।
बता दे की घटना एमपी के मंदसोर की है। यहां पिपलियामंडी नगर मे युवती की मौत के बाद परिजन भड़क गए। गुस्साए परिजनों गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम किया।
परिजनो ने युवति की आत्महत्या के लिए उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी जल्द गिरफ्तारी और मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की। करीब एक घंटे की परिजनो का यह प्रदर्शन चला। जानकारी अनुसार मृतक युवती नर्सिंग का कोर्स पुरा कर चुकी थी।
Mandsaur MP Crime News
अभी वह फिजियोथेरेपिस्ट का कोर्स कर रही थी। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में 2 पेज का पत्र पिता के नाम लिखते हुए माफ कर देना पापा लिखा।
वहीं, दूसरी में जितेंद्र नागदा पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया और तीसरी पोस्ट में युवक के साथ 10 फोटो अपलोड किए। दोनों काफी समय से लिव-इन में रह रहे थे। लेकिन लड़के ने 5 महीने पहले किसी और से शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों अलग हो गए थे। कुछ समय बाद प्रेमी जितेंद्र फिर लड़की से मिला। उसने कहा था कि परिवार के लिए उसने शादी की है। उसे तलाक देकर तुमसे शादी करूंगा। बिते सोमवार को दोनों घंटो साथ में रहे।
लेकिन इसके बाद जितेन्द्र और उसके परिजनों का मृतका के परिवार वालो से विवाद होने लगा इस बीच युवति के प्रेमी ने फिर उससे शादी करने का मना कर दिया। फिर क्या था प्यार मे आहत युवती ने मौत को गले लगा लिया।
मामले मे मंदसोर की पिपलिया मंडी थाना पुलिस ने बताया की मामले मे लड़की के सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पुरे मामले की जांच मे जुट गई है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.