
Mallikarjun Kharge CG Visit : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 1 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा..देखें वीडियो
Mallikarjun Kharge visit Raipur: रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे।
Mallikarjun Kharge visit Raipur: प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि खड़गे के दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार की विफलताओं को जनसभाओं के जरिए जनता तक पहुंचाएगी। बैज ने कहा, “हमारा मकसद जनता के मुद्दों को उठाना और सरकार की नाकामियों को बेनकाब करना है।”
Mallikarjun Kharge visit Raipur: खड़गे के इस दौरे को कांग्रेस की रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और आगामी कार्यक्रमों के लिए तैयार करने पर जोर दे रही है।