VIT University
VIT University : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात हालात अचानक बेकाबू हो गए। हॉस्टल में पानी और भोजन की खराब गुणवत्ता, लगातार फैल रही बीमारियों और प्रबंधन की लापरवाही से नाराज करीब चार हजार छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ी कि कैंपस के कई हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई।
VIT University : छात्रों का आरोप है कि कैंपस में मिलने वाले पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिसके कारण दर्जनों छात्र पीलिया से पीड़ित हो गए। कई छात्रों की हालत बिगड़ने पर उन्हें आष्टा, सीहोर और भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। छात्रों का यह भी दावा है कि बीमार छात्रों को गुपचुप तरीके से चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर हॉस्टल गार्ड और वार्डन ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद मामला और भड़क गया।
VIT University : विरोध के दौरान छात्रों ने कैंपस में खड़ी एक बस, दो कारें, एम्बुलेंस, हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे और एक RO प्लांट समेत कई परिसंपत्तियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। हालात बिगड़ने पर कोतवाली, मंडी, जावर, पार्वती और आष्टा थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और उन्हें शांत कराने की कोशिश की।
VIT University : एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया कि छात्रों की मुख्य शिकायत खराब पानी और भोजन को लेकर थी, जिससे वे लगातार बीमार हो रहे थे। उन्होंने कहा कि अब कैंपस की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और छात्रों की परेशानियों को लेकर प्रबंधन से चर्चा की जा रही है। पुलिस ने रातभर कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था संभाली और हालात सामान्य करने में सफलता पाई।
VIT University : दूसरी ओर, वीआईटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के.के. नायर ने वीडियो जारी कर दावा किया कि पीलिया से मौतों की खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्थिति को देखते हुए 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है और कई छात्र अपने घर लौट रहे हैं।
VIT University : प्रशासन ने बताया कि बुधवार को छात्रों और कॉलेज प्रबंधन के बीच संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों की समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। फिलहाल कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






