
Mahoba MP News किसान से धोखाधड़ी का बड़ा मामला आया सामने...
महोबा : Mahoba MP News : शहर के यूनियन बैंक प्रबंधन द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी किसान के साथ कमीशन एजेंट द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है ।
बुजुर्ग किसान ने बैंक के कमीशन एजेंट पर मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कराकर किसान क्रेडिट कार्ड रिन्यूवल करने का आरोप लगाया है ।
तो वही यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक ने किसान के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से इंकार करते हुए बैंक प्रक्रिया के तहत तीन बर्षों लंबित पड़ी रिन्यूवल पड़ी बैंक प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है ।
महोबा सदर तहसील के रैपुरा गांव में रहने वाले किसान परशुराम यूनियन बैंक का खाता धारक है। किसान ने 3 वर्ष पहले किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों रुपए का लोन लिया था।
मगर बैंक के खाते को रिन्यूवल नहीं कराया था। किसान ने बताया कि बैंक के कमीशन एजेंट द्वारा मुझे मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर पेपर पर साइन कर दिए गए हैं।
और मेरे खाते को रिन्यूवल कर दिया गया है । जो गलत है। इस खाते में चार लाख से अधिक की धनराशि जमा की गई है।
महोबा यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि किसान परशुराम का तीन वर्षों से रिन्यूवल बकाया पड़ा था। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बैंक की कमीशन एजेंट को भेज कर पूरा कराया गया है।
खाते को रिन्यूवल कर दिया गया है। जिसको लेकर किसान के हस्ताक्षर कराए गए थे। किसान के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की गई है। उसकी पासबुक प्रिंट करा कर उसे सौंप दी गई है।