
Mahoba Crime News महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने मौत को लगाया गले
Mahoba Crime News : महोबा : बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में विवाहित महिला की ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से परेशान युवक ने अपने ही घर में सुसाइड नोट छोड़ और मरने से पूर्व मोबाइल में वीडियो रिकार्ड कर आत्महत्या कर ली युवक की मौत से परिजनों में
कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू करती है।
मामला कबरई थाना व कस्बा क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है जहां के रहने वाले कुलदीप गुप्ता ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली युवक की
मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
आत्महत्या करने से पहले मृतक कुलदीप गुप्ता पुत्र रामखिलावन गुप्ता उम्र 35 वर्ष ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या की वजह स्पष्ट की है
साथ ही मरने से पूर्व एक वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है। सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के पीछे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी विवाहित महिला व उसके पति को जिम्मेदार ठहराया गया है।
मरने से पूर्व छोड़े सुसाइड नोट में मृतक ने आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला 2 वर्ष पूर्व उसके संपर्क में आई और धीरे-धीरे दोस्ती करने के उपरांत उससे संबंध बनाए और संबंध बनाने का वीडियो रिकॉर्ड
करने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगी लगातार 2 साल से महिला द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और उससे पैसों की मांग की जा रही थी इस दौरान महिला द्वारा उसे कई बार
आत्महत्या करने के लिए प्रेरित भी किया गया एक वर्ष पूर्व भी कुलदीप द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.