Mahasamund Chhattisgarh : किसान कभी फसल नुकसान तो कभी कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर लेते है, फिर राजनीतिक पार्टीया उस पर अपनी सियासत चमकाने लगते है..पढ़े पूरी स्टोरी

Mahasamund Chhattisgarh

Mahasamund Chhattisgarh

जयदेव सिंह महासमुंद- छत्तीसगढ़

Mahasamund Chhattisgarh :  महासमुंद : किसान कभी फसल नुकसान तो कभी कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर लेते है ,फिर राजनीतिक पार्टीया उस पर अपनी सियासत चमकाने लगते है। जी हां , ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले के ग्राम हरनादादर में सामने आया है।

Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू ने ली चौथी बार सीएम पद की शपथ

Mahasamund Chhattisgarh :  जहां किसान बलिराम ठाकुर ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली। किसान के मौत के बाद जहां किसान के परिजन कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगा रहे है,

तो ,वही कांग्रेस के विधायक राज्य सरकार से 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे है, और पुलिस विभाग के आला अधिकारी जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर जाने की बात कह रहे है ।

महासमुन्द जिले के ब्लाक बागबाहरा के हरनादादर के रहने वाले बलिराम ठाकुर 60 वर्ष ने रविवार को जहर सेवन कर लिया। परिजनों ने जिसे शासकीय अस्पताल बागबाहरा लाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने महासमुंद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।

Mahasamund Chhattisgarh

मेडिकल काॅलेज में आदिवासी बलिराम ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गयी । चिकित्सकों ने पीएम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के परिजन अब आरोप लगा रहे है कि, मृतक सूदखोर से 30 हजार रुपये कर्ज लिया था

MP Bhopal News : ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली, चुनाव की तारीखों का जल्द होगा ऐलान

,जो ब्याज सहित बढकर 50 हजार रुपये हो गये था, जिसे वापस करने के लिए सूदखोर दवाब बना रहे थे, जिससे परेशान होकर मृतक ने आत्महत्या कर लिया।

See also  Chhattisgarh News : केंद्र ने छत्तीसगढ़ को जीएसटी की 4761.30 करोड़ की राशि हस्तांतरित की...सीएम साय ने जताया आभार

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि, हरनादादर के किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या तो की है, लेकिन पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद ही पता चलेगा कि, आत्महत्या का कारण क्या है।

गौरतलब है कि, मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। जिनकी शादी हो चुकी है।मृतक के पास ढाई एकड़ कृषि भूमि है, जिसपर वो खेती कर गुजर बसर करता था । बहरहाल अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य निकलकर सामने आता है ।

 

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: