
Mahakumbh Big Breaking : प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग, अफरा तफरी का माहौल...
Mahakumbh Big Breaking : प्रयागराज में महाकुंभ के सातवें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, यह आग टेंट में खाना बनाते वक्त लगी थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आग ने जल्दी ही आसपास के टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे। अब तक 20 से 25 टेंट जल चुके हैं।
यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और इलाके को सील कर दिया गया है। हवा तेज होने के कारण आग के फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
Mahakumbh Big Breaking : रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे थे और उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया। आग सेक्टर 19 से 20 तक फैल गई, जिसमें गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आ गया है। अब तक 50 से अधिक शिविरों में आग लग चुकी है और घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठ रहा है, जिससे पूरे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है।
Mahakumbh Big Breaking : आग पर नियंत्रण पाने के लिए 12 से अधिक एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल, आग की वजहों का पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।