
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 : आध्यात्मिक नेता सद्गुरु महराज पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ 2025 के लिए पवित्र संगम का दौरा किया, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई,
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में भक्तों का जलसैलाब उमड़ रहा है,शाही स्नान के बाद भी भक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है,अगले शाही स्नान की तैयारियों में जुटे साधु-संतों के बीच अब महाकुंभ में आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जी महराज ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पवित्र संगम का दौरा किया
और इतने बड़े पैमाने पर आयोजन के सुचारू प्रबंधन और आयोजन के बारे में बात की,उन्होंने महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए किए गए प्रबंधों के स्तर के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी।
वहीं, अग्नि अखाड़े में पंच गुरुओं ने ब्रह्मचर्य दीक्षा शुरू की है। इनके अलावा विदेशियों और अरबपतियों का भी मोह महाकुंभ की ओर बढ़ रहा है। विदेशी भी संन्यास लेकर दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
Mahakumbh 2025 :
16 जनवरी को मंदिर से सुबह 11 बजे शंकराचार्य की पेशवाई निकलेगी। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी रवि ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-19 स्थित द्वारका शिविर में पहुंचेंगे।
आध्यात्मिक चितंक सद्गुरु जग्गी वासुदेव बुधवार को महाकुम्भ मेले में पहुंच गए। वह यहां दो दिन प्रवास करेंगे। इससे पहले वर्ष 2000 और 2012 के कुम्भ मेले में भी वह आ चुके हैं।
एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रयागराज का महाकुम्भ ‘इस ग्रह पर सबसे बड़ा आयोजन’ है। उन्होंने कहा कि एक ‘भारतीय’ होने के नाते, आप महाकुम्भ से कैसे बच सकते हैं?